करवा चौथ श्रृंगार – करवा चौथ ही वो खास दिन होता है जिसका महिलाएं पूरे साल भर बेसब्री से इंतज़ार करती हैं.
अपने पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं न सिर्फ इस दिन व्रत रखती हैं बल्कि इस दिन वो सोलह श्रृंगार भी करती हैं.
हर शादीशुदा महिला चाहती है कि वो करवा चौथ के दिन इतनी स्पेशल दिखे कि उसका पति उसकी खूबसूरती को बस निहारते ही रह जाएं.
आइए हम आपको बताते हैं करवा चौथ श्रृंगार के लिए कुछ खास टिप्स, जिससे आप करवा चौथ के दिन खुद को खास लुक देकर सबसे स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
करवा चौथ श्रृंगार –
1 – खुद के लिए चुनें स्पेशल ड्रेस
करवा चौथ के व्रत वाले दिन महिलाएं ब्राइडल लुक में दिखाई देती हैं. इस बेहद ही खास दिन सबसे अलग और बेहतर नज़र आने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप एक स्पेशल ड्रेस चुनें.
मौका बेहद खास है इसलिए ड्रेस खरीदते वक्त ये देख लें कि आपकी ड्रेस का रंग, डिज़ाइन और वर्क सबकुछ एकदम लेटेस्ट हो. वैसे साड़ी और लहंगे जैसे पारंपरिक परिधान तो हर मौके के लिए बेस्ट ही माने जाते हैं.
अगर आप रफ और टफ लुक चाहती हैं तो शेरवानी टाइप कुर्ता, स्ट्रेट कट पैंट के साथ पहन सकती हैं और अगर आप बिल्कुल ही वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो फिर गाउन आपके लिए बेस्ट रहेगा.