ENG | HINDI

दशहरे के ये टोटके जीवन से खत्म कर देंगे भय और संकट !

दशहरे के टोटके

दशहरे का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व है.

भगवान ने इस दिन बुराई को खत्मकर, सारे जगत को भय से मुक्ति दिलाई थी. वह रावण जो किसी से मर नहीं रहा था और जिसके अत्याचारों से सब दुखी थे, उस रावण को भगवान राम ने मुक्ति दिलाई थी. तो अच्छाई पर बुराई की जीत को सनातन धर्म दशहरे के रूप में मनाता है.

दशहरे के टोटके की मदद से अपने जीवन से भय और सभी तरह के डर को भी खत्म करते हैं.

तो आइये जानते हैं दशहरे के टोटके –

दशहरे के टोटके –

1. शमी के पेड़ की पूजा

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब राम ने शमी के पेड़ के आगे रावण वध के लिए शक्ति मांगी तो शमी के वृक्ष ने भी राम को विजय होने का आशीर्वाद दिया था. तभी से शमी का पेड़ दशहरे के दिन शाम को कुछ जानकार लोगों द्वारा पूजा जाता है. आप दशहरे की शाम को शमी के पेड़ के पास जाए और वहां खड़े होकर अपनी सारी समस्या बतायें. लाल धागा लें और वृक्ष को नमन करने के बाद तने से चारों तरफ बाँध दें. कुछ ही दिन में आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

दशहरे के टोटके

1 2 3 4 5 6