आपने बाहुबली फिल्म देखी होगी तो आप बाहुबली की माँ का चेहरा तो दिमाग में बैठाये हुए होंगे.
फिल्म में तो वाकई इस एक्ट्रेस ने काबिले-तारीफ काम किया है.
असल जिंदगी में वैसे बाहुबली की माँ नाम अनुष्का शेट्टी है. आपने फिल्म के अन्दर इनको जितना बूढा देखा है, वहीँ रियल लाइफ में अनुष्का शेट्टी इतनी हॉट हैं कि एक बार इनको कोई देख ले तो उसकी इनसे नजर नहीं हट सकती है.
तो आज हम आपको अनुष्का शेट्टी की रियल लाइफ से वाकिफ कराने वाले हैं. निश्चित रूप से आप इनकी इस अदा से आज तक वाकिफ नहीं हुए होंगे-
1. अनुष्का शेट्टी ऐसी भी हो सकती हैं, क्या आप जानते थे? लेकिन बाहुबली फिल्म में इस एक्ट्रेस ने अपने किरदार के साथ वाकई न्याय किया है.