अभी आप और हम ऑनलाइन जमाने में जी रहे हैं.
यहाँ शोपिंग से लेकर बुकिंग तक सबकुछ ऑनलाइन चल रहा है.
अब आपको जानकर हैरानी होगी कि आजकल तो प्यार भी लोग ऑनलाइन खोज रहे हैं. खासकर लड़कियां भी अपने लिए प्यार ऑनलाइन खोज रही हैं.
तो आइये आपको आज हम बताते हैं कि लड़कियां लड़कों की ऑनलाइन प्रोफाइल को देखते हुए किन बातों पर जोर देती हैं-
लडकियाँ कुछ इस तरह का ऑनलाइन प्रोफाइल ढूंढती है –
1. प्रोफाइल फोटो की सबकुछ है
यदि आपको ऑनलाइन प्यार खोजना है तो याद रखें कि आपका ऑनलाइन फोटो ही आपके लिए सबकुछ है. यह बात लड़कों के लिए बहुत जरुरी हो जाती है कि इनका प्रोफाइल फोटो एक दम किसी कम्पनी के सीईओ की तरह होना चाहिए.
2. आपकी प्रोफाइल से आप अमीर दिखे
सबसे जरुरी बात है कि आजकल अमीरों को जल्दी प्यार मिल जाता है. इसलिए लड़कों की प्रोफाइल ऐसी होनी चाहिए कि वह अमीर दिखें. ऑनलाइन प्यार खोजने वाली लड़कियां पैसों की तरफ ज्यादा ध्यान देती हैं.
3. आपकी प्रोफाइल अंग्रेजी की हो
जी हां, आपकी प्रोफाइल पर यदि अंग्रेजी की बड़ी-बड़ी बातें लिखी हुई होंगी तो आपको प्यार मिलने से चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं.
4. आपके काम की जानकारी
आपकी प्रोफाइल के ऊपर यह जानकारी अच्छे से दी गयी हो कि आप क्या काम करते हैं या आप क्या काम करना चाहते हैं. लड़कियों को एक जिम्मेदार लड़का प्यार करने के लिए चाहिए होता है और आप यदि जिम्मेदार प्रोफाइल बनाते हैं तो आपको जल्द से जल्द प्यार मिल सकता है.
5. आपके परिवार का बैकग्राउंड भी अपडेट हो
आपके माता-पिता क्या करते हैं और आपके कितने भाई हैं यह सब जानकारी अच्छे से आपकी प्रोफाइल पर अपडेट होनी चाहिए.
6. सबसे जरुरी है आपका भविष्य
लड़कियां सबसे ज्यादा चिंतित अपने भविष्य को लेकर ही होती हैं. कैसा लड़का मिलेगा, शादी के बाद क्या होगा, कैसा परिवार मिलेगा और क्या अच्छी लाइफ मुझे मिलेगी? इन सब बातों में लडकियां ज्यादा ध्यान देती हैं. इसलिए यदि आपने अपनी प्रोफाइल पर अपनी भविष्य की योजनाओं को अच्छे से अपडेट कर रखा है तो इस्ससे आपको जल्दी जीवन-साथी मिल सकता है.
लडकियाँ कुछ इस तरह का ऑनलाइन प्रोफाइल पर मरती है – तो अब अगर आप भी ऑनलाइन प्यार खोज रहे हैं तो अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल को इन बातों के आधार पर अच्छे से बना लें ताकि हर लड़की एक बार आपकी ऑनलाइन प्रोफाइल पर आकर जरुर रुक जाये.