ऐप्पल दो नए मॉडल्स आईफोन-7 और 7 प्लस को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है.
दोनों आईफोन की कीमत भी पुराने आईफोन-6 और 6 प्लस के आसपास ही रखी गई है.
अगर आप आईफोन-7 या फिर 7 प्लस खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए ज्यादा जल्दीबाजी करना ठीक नहीं है, क्योंकि आईफोन के इस नए जनरेशन के फोन की ज्यादातर खूबियां पुराने फोन यानि आईफोन-6 और 6 प्लस से मिलजी-जुलती हैं.
आईफोन-7 और 7 प्लस में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं. जैसे-कैमरा सेंसर, वॉटर रेसिस्टेंट, अपग्रेडेड चिप्स, रिवाइज्ड होम बटन, वायरलेस हैडफ़ोन जैक, एप्पल वॉच जो जीपीएस तकनीक से लैस हैं.
अब हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे कारण जिन्हें जानकर आप ऐप्पल के आईफोन-7 या फिर 7 प्लस को खरीदने का प्लान कैंसल कर देंगे.