HIV और एड्स के ऊपर आज भी भारत में बात करना, जैसेकि कोई पाप लगता है.
ना जाने क्यों आज भी भारत में इस सवाल का जवाब स्कूल के अध्यापक नहीं दे पाते हैं. तो आइये आज हम आपको HIV और एड्स से जुड़े कुछ बहुत ही जरुरी सवालों के जवाब देते हैं-
1. HIV और एड्स कैसे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है?
सबसे जरुरी सवाल है कि आखिर HIV और एड्स कैसे फैलता है? तो जान लीजिये कि यह रोग खून, मर्द के वीर्य, महिला की योनी से निकलने वाले तरल, खून या सुई अथवा स्तनपान से फैलता है. किसी के साथ हाथ मिलाने या किसी Hiv के साथ रहने से यह रोग नहीं फैलता है.