ENG | HINDI

​जहर खाने से पहले की मस्तमौला सपना चौधरी की जिंदगी – तस्वीरों में अनोखा सच

सपना चौधरी

सपना चौधरी एक कलाकार है.

ऐसी कलाकार जिसके गाने और नृत्य देखने हजारों लोग आते हैं. जिस गाँव में सपना अपना कार्यक्रम करती है वह गाँव खुद को भाग्यशाली समझता है और उस दिन गाँव रंगीन हो जाता है.

अब आप ही बताइए कि क्या ऐसे कलाकार को अपशब्द बोलने चाहिए जो हजारो-लाखों लोगों का मनोरंजन कर रहा है?

सपना चौधरी  ने जहर खाया क्योकि लोग इसे गाली देते हैं. लेकिन सच यह है कि लोग सपना की कला के दीवाने हैं इसलिए सपना इस तरह का नृत्य करती है और इस तरह के गीत गाती है.

तो आज हम आपको सपना चौधरी की ऐसी जिंदगी दिखाने वाले हैं जो शायद आपने अभी तक ना देखी हो-

1. सपना चौधरी हरियाणा की देशी सिंगर और नृत्य कलाकार हैं. सपना को इतनी ख्याति तब मिली जब सपना अपनी आवाज में रागनी पेश करने लगी और उन पर डांस करके लोगों का मनोरंजन करने लगी थीं.

सपना चौधरी

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
मनोरंजन