आज न केवल भारत में, बल्कि समूचे विश्व में धर्म के नाम पर कत्लेआम हो रहा है.
आखिर क्यों हिन्दू-मुस्लिम आपस में भाई—भाई नहीं हो सकते हैं. क्या किसी ने जानने की कोशिश की कि ये दोनों आपस में भाई बनने को तैयार क्यों नहीं है, या फिर इस दरार को पाटने के लिए कोई कदम उठाए?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ तथ्यपरक बातें, जिन्हें पढ़ने के बाद आप भी यकीन करने लगेंगे कि इन्हीं बातों के कारण आज ये भाई—भाई बनने को तैयार नहीं हैं-
1. इतिहास को जब तक आग नहीं लगाई जाएगी
जिस तरह का इतिहास किताबों में लिखा हुआ है उसके रहते भाई-भाई होना मुश्किल है. स्कूल—कॉलेजों के दौरान ही बच्चों के दिमाग में एक धारणा बन जाती है कि मुसलान बहुत ही कट्टर स्वभाव के होते हैं और इसी तरह मुस्लिम सोचते हैं. जब तक इस इतिहास में हिन्दू-मुस्लिम को लेकर कट्टरता बनी रहेगी, तब तक भाई-भाई होना मुश्किल है.