दुनिया का सबसे अमीर इंसान – दुनिया के अमीरों में बिल गेट्स, वॉरेन बफेट, और मुकेश अम्बानी का नाम आपने सुना होगा.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अमीर के बारे में बताएँगे, जिसका नाम बहुत कम लोग जानते है. यह शख्स दुनिया के सारे अमीरों से भी ज्यादा अमीर है. इनकी संपत्ति बाकी अमीरों के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है. आज की तारीख में ये दुनिया का सबसे अमीर इंसान कहा जाता है
आप जानना चाहते हैं कि कौन है दुनिया का सबसे अमीर इंसान
- यह अमीर शख्स रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है.
- निवेश कंपनी हर्मिटेज कैपिटल मैनेजमेंट के अनुसार पुतिन की कुल संपत्ति 13148 अरब हैं, जो बिल गेट्स की संपत्ति से दुगनी बताई गई है.
- पुतिन का जीवन बहुत विलासितापूर्ण हैं. इनके इस भोग विलास भरी ज़िन्दगी को एक वेबसाइट द्वारा जानने की कोशिश से पुतिन की निजी ज़िन्दगी से जुड़ी बाते उजागर हुई .
- इसकी संपत्ति डोनाल्ड ट्रम्प से 33 फीसदी अधिक है.
- पुतिन की कमाई एनर्जी सेक्टर में किये गए निवेश से होती है. इस निवेश को लेकर पुतिन कई बार विवाद में भी रह चुके है.
- नेम्त्सोव के आरोपों के अनुसार इनके पास 4 लग्जरियस याट है, जिसमें ओलंपिया याट 220 करोड़ रुपए की है, जिसको चेल्सिया के रोमन एब्रामोविच द्वारा उपहार स्वरुप दिया गया था. साथ ही 43 प्लेन व 15 हेलिकॉप्टर भी इनके पास है.
- इनका एक प्लेन इल्युशिन जेट है, जिसमे 975 करोड़ का कैबिन बना है और 44 लाख का सोने का शौचालय है.
- इनके 20 आलीशान महल जैसे घर हैं और कई घर गुप्त रूप से जंगलों में भी है.
- इनके आलिशान महल में 6700 करोड़ का क्राउन है. इनके अलावा इनके पास 700 महंगी गाड़ियों का संग्रह भी है.
ये है दुनिया का सबसे अमीर इंसान – इनके पास जितनी संपत्ति है, उतनी संपत्ति दुनिया के किसी व्यापारी या कंपनी के मालिक के पास भी नहीं है. यह शख्स दुनिया का सबसे अमीर शख्स है.