जीवन में सुख कौन प्राप्त नहीं करना चाहता है?
हर व्यक्ति ईश्वर से यही दुआ करता है कि उसको सफलता की प्राप्ति होती रहे, धन की वर्षा उस पर होती रहे, उसके परिजन सुखी रहें आदि-आदि.
आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा दिन जिस दिन आप अगर दिल से और पवित्रता से इस दिन अध्यात्म और भगवान के चरणों में जितना समय आप लगाते हैं आपको उसका दुगना फल प्राप्त होता है.
21 अप्रैल 2015 को अक्षय तृतीया का दिन है और इस दिन बन रहा है यह शुभ मुहूर्त.
इस शुभ घड़ी में आपकी कोई भी जायज मनोकामना पूरी हो सकती है.
क्या है अक्षय तृतीया
वैशाख शुक्ल की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता हैं. वैदिक दिन गणित के चार सर्वाधिक शुभ दिनों में से यह एक माना गया है. ‘अक्षय’ का अर्थ है कि जिसका कभी क्षय न हो’ अर्थात जो कभी नष्ट नहीं होता है.
धन प्राप्ति के लिए, नये बिजनेस को शुरू करने के लिए, अच्छे पति-पत्नी की प्राप्ति के लिए, विद्यार्थी वर्ग के लिए, नये घर और वाहन के लिए और स्वास्थ्य के लिए इस दिन का योग बेहद अच्छा रहता है.