ENG | HINDI

मोहनजो दड़ो संस्कृति की 10 तस्वीरें और उससे जुड़ी ये दिलचस्प जानकारियां !

मोहनजो दड़ो

इतिहास की प्राचीन सभ्यताओं में सिंधु घाटी की सभ्यता को सबसे पुरानी और प्राचीन माना जाता है.

सिंधु घाटी की सभ्यता के बारे में जब भी ज़िक्र होता है तो उसके दो प्रमुख नगरों हड़प्पा और मोहनजो दड़ो की बात ज़रूर की जाती है.

मोहनजो दड़ो के इतिहास को जानने की चाह लगभग हर किसी के दिल में होती है. आज मोहनजो दड़ो की इमारतें भले ही खंडहर में तब्दील हो चुकी है लेकिन शहर का प्राचीन इतिहास जानने के लिए ये खंडहर ही काफी हैं.

कई इतिहासकारों का मानना है कि मोहनजो दड़ो सिंघु घाटी सभ्यता में पहली संस्कृति है जो कि कुएँ खोद कर भू-जल तक पहुंची थी.

जानिए मोहनजो दड़ो से जुड़ी 10 दिलचस्प जानकारियां-

1 – मुर्दों का टीला

सिंधी भाषा में मोहनजो दड़ो का अर्थ है ‘मुर्दों का टीला’  कहा जाता है कि पहले इस प्राचीन नगर को ‘मोयन जो दड़ो’ के नाम से जाना जाता था.

murdo-ka-tila

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10