नीलकंठ धारी भगवान शिव तीनों लोकों के सृष्टिकर्ता हैं.
देश के साथ विदेश में भी हर – हर महादेव के नारे आपको सुनने को मिल जाएंगे.
क्या आपको पता है कि डमरूधारी शिव का अस्तित्व धरती पर है?
आइए हम आपको बताते हैं शिव के होने के सबूत – कुछ ऐसे सबूतों के बारें में जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि भोले शंकर का अस्तित्व धरती पर है-
शिव के होने के सबूत –
- देश में 12 ज्योतिर्लिंग
देश के 12 विभिन्न स्थानों पर स्थित शिव के 12 ज्योतिर्लिंग उनके साक्षात धरती पर होने का सबूत हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर के वजूद का सबसे बड़ा प्रमाण यह ज्योतिर्लिंग ही हैं. वेदों में जो हजारों सालों पहले लिखे गये हैं उनके अन्दर भी ज्योतिर्लिंग का जिक्र आता है.