शनिवार का दिन – ये सोचकर ही सबके मन में एक डर लगने लगता है.
कोई भी कार्य शनिवार को करने से कतराते है क्योकि ज्यादातर लोग शनिवार को अशुभ दिन मानते है.
लेकिन शनिवार जैसा शुभ दिन और कोई नहीं होता क्योकि इस दिन सिर्फ शनि देव का ही दिन नहीं होता बल्कि इस दिन और देवताओं का भी दिन होता है.
शनिवार को शनिदेव के अलावा अन्य भगवान की भी पूजा की जाती है, जिनके दर्शन करने शनिवार का दिन मंगलमय बन जाता है.
तो आइये जानते है किनका दर्शन करना चाहिए जिससे दिन शुभ हो.
हनुमानजी
शनिवार को हनुमानजी की पूजा की जाती है. इसलिए अपना शनिवार शुभ बनाने के लिए हनुमान जी की पूजा करें.
काली माता
शनिवार का दिन कालीमाता का भी रहता है. शनिवार को कालीमाता की भी पूजा लाभदायक होती है.
दुर्गा माता
शनि दोष रोकने के लिए देवी पूजा उत्तम मानी जाती है. इसलिए दुर्गा माता की पूजा करें, क्योकि दुर्गा में देवी के सारे बड़े रूप विद्यमान होते है.
नौ ग्रह
शनिवार का दिन नौ ग्रह की सभा बैठक का दिन होता है, इसलिए शनिवार को शुभ करने के लिए नौ ग्रह देवता की पूजा करने से भी शनिवार सबसे अच्छा दिन बन जाता है.
शनिदेव
शनिदेव न्याय और कानून के भगवान कहे जाते हैं. इसलिए शनिदेव की पूजा करने से शनिवार मंगलमय बनता है.
शनिवार एक मात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन सारे देवता और देवी एक साथ बैठते है क्योकि शनिवार का दिन देव सभा होती है और इसलिए इन सब देवता की पूजा से सुबह की शुरुआत करने से शनिवार का दिन अच्छा जाता है और हर शनिवार शुभ समचार भी मिलने लगते है.