ENG | HINDI

आने वाले अगले दस साल आप की सोच और समझ को झकझोर कर रख देंगे !

computer-interface-touch-screen

दोस्तों, यह तो हम सभी जानते और मानते भी हैं की पिछले कुछ दशकों में हुयी विज्ञान की तरक्की ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है |

विज्ञान की बढ़ोतरी तीव्र गति से हो रही है और हमारे जीवन में विज्ञान बहुत ज़्यादा रचा बसा हुआ है |

इंसानों द्वारा किये गए विज्ञान के अविष्कार बड़ी बड़ी योजनाओं को सफल कर रहे हैं | ये बात भी सिद्ध हो चुकी है की जब हम प्राकृति और विज्ञान को एक साथ मिला देते हैं तो एक अनोखा सामंजस्य प्राप्त करते हैं जो किसी जादू से कम नहीं होता |

कल्पना कीजिये कि हमारा सर्वप्रिय फेसबुक कोई ऐसा विज्ञान के चमत्कार से बना हुआ आविष्कार ले आये जिस से हमें अनोखे मानवीय संबंधों का एक अद्भुत तरीका मिल जाए | जिसे बोलचाल कि भाषा में हम सोशल नेटवर्किंग कहते हैं | बजाये कि कोई टाइप कर के हमें यह बताये कि वो कैसा महसूस करते हैं, हम केवल उन के नाम के ऊपर अपना कर्सर घुमाएं और जान लें कि वो इस वक़्त कैसा महसूस कर रहे हैं |

सुनने में यह पागलपन लगता है ना ?

किन्तु असंभव नहीं है| सिर्फ हम और हम यानि इंसान ही यह निश्चित करते हैं कि क्या संभव है और क्या असंभव !

आईये एक नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही इंसानों द्वारा सोचे जा चुके अविष्कारों पर जो आने वाले १० सालों में एक क्रान्ति ले आने वाले हैं और आप कि सोच और समझ को भी एक चुनौती देंगे:

जैव विज्ञान – बायोनिक हाथ

जो आप के अपने हाथों का ही प्रतिरूप हैं और यदि किसी एक्सीडेंट में आप के हाथों को कोई क्षति पहुँच गयी है तो यह बायोनिक हाथ आपके मस्तिष्क का कहना मानेंगे और बिलकुल आप के अपने हाथों कि तरह ही काम करेंगे | इस के लिए किसी शल्य क्रिया की ज़रुरत भी नहीं हैं | है ना यह दिमाग को हिला देने वाला अविष्कार?

Bionic Hand

Bionic Hand

1 2 3 4 5