जंग का मैदान हो या खेल का मैदान जब भी हिन्दुस्तानी और पाकिस्तानी आमने सामने आते हैं तो मज़ा दुगुना हो जाता है.
इस खेल में भी पाकिस्तानी महिला ने हिन्दुस्तानी शेरनी को ललकार कर खुद की बैड बजवा ली.
एक पाकिस्तानी रेसलर ने हिन्दुस्तान की सलवार पहनी सीधी साधी दिखने वाली शेरनी को जब ललकारा तो उसको खुद नहीं पता था कि उसके आधे वजन की दिखाई देने वाली औरत उसको इतनी बुरी तरह धो देगी कि रेसलर का रस निकल जाएगा.
पंगा लेना था तो सब से लेती – हिन्दुस्तानी से क्यों ? अब पंगा लिया है तो पैर पर गिरना ही था.
देखिये इस वीडियो में हिन्दुस्तानी औरत पर गर्व महसूस करेंगे और कह उठेंगे हिन्दुस्तान जिंदाबाद था ,जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा..