ENG | HINDI

सावन में इन मंत्रो के जाप से होता है अद्भुत लाभ ! गारंटी से बन जायेंगे काम

सावन में मंत्रो के जाप

सावन माह खुशियों से भरा होता है.

इसमें शिवजी की आराधना की जाती है. इस माह में कुछ ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.

तो आइए आपको बताते हैं कि सावन में मंत्रो के जाप से कैसे बदल सकती है आपकी जिंदगी-

सावन में मंत्रो के जाप – 

1 – ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे

सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्

उर्वारुकमिव बन्‍धनान्

मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्

महामृत्युंजय मंत्र ऋग्वेद का एक श्लोक है. शिव को मृत्युंजय के रूप में समर्पित ये महान मंत्र ऋग्वेद में पाया जाता है. शास्त्रों की मान्यता है कि महामृत्युंजय मंत्र चमत्कारी एवं शक्तिशाली मंत्र है. जीवन की अनेक समस्याओं को सुलझाने में यह सहायक है. अगर मन में श्रद्धा हो तो कठिन समस्याएं भी इससे सुलझ जाती हैं. यह ग्रहों की शांति में भी अहम भूमिका निभाता है. सावन में सुबह धूप-अगरबत्ती जलाकर कम से कम 108 बार इस मन्त्र का जाप करें. आपके सारे दुःख खत्म हो जायेंगे.

savan-1

1 2 3 4 5