हिंदू धर्म में भगवान नीलकंठ शिव शंकर सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान माने जाते हैं और हिंदी पंचाग में भी बारह महीनों में सावन के महीने का विशेष महत्व माना जाता है.
इस महीने में डमरूधारी को मनाकर अपनी सारी महत्वाकांक्षाएं पूरी की जाती हैं.
तो आइए आपको बताते हैं सावन के महीने में ना करनेवाले काम –
सावन के महीने में ना करनेवाले काम –
1. शिवलिंग पर न चढ़ाएं हल्दी
शिवजी की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी जलाधारी पर चढ़ानी चाहिए. हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु है. शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है और ये शिवजी का प्रतीक है. इस कारण शिवलिंग पर नहीं, बल्कि जलाधारी पर हल्दी चढ़ानी चाहिए. जलाधारी स्त्री तत्व से संबंधित है और ये माता पार्वती की प्रतीक है.