वैसे तो मौत के कई कारण होते है.
लेकिन इन लड़कों की मृत्यु का कारण कुछ ऐसा है, जो आप सपने में भी नहीं सोच सकते.
मासूम लड़को की मृत्यु का कारण जहर या दुर्घटना से नहीं, बल्कि लड़की के मुंह से निकला एक शब्द है. यह शब्द कितना खतरनाक है इसका अंदाजा सिर्फ वही लगा सकता है, जिसकी इस शब्द से जान जाते जाते बची हो.
यह दिल दहला देने वाला वीडियो, जिसमे दो मासूम लड़को की जान चली जाती है.
लेकिन यह वीडियो देखकर रोते रोते नहीं बल्कि हँसते हँसते आँसू निकलेंगें आपके !
तो आइये देखते है इस वीडियो को….