कभी विभाजन से पहले पाकिस्तान का ‘हीरा मंडी’ अपनी संस्कृति और संस्कारों के लिए मशहुर था.
कहते हैं कि यहाँ का उर्दू फेस्टिवल तो काफी चर्चा में रहने वाला होता था. लेकिन आज हीरा मंडी की गलियां दलालों और सेक्स के चाहवानों से ही गुलजार रहती हैं.
आज हम आपको पाकिस्तान का रेड लाइट एरिया ‘हीरा मंडी’ लेकर चल रहे हैं. तो तस्वीर बदलते जाइये और देखते जाइये-
पाकिस्तान का रेड लाइट एरिया –
1. पाकिस्तान की हीरा मंडी में आज भी तवायफ और मुजरों का दौर चलता है. वैसे भारत से तो मुजरा एक तरह से खत्म हो चुका है लेकिन पाकिस्तान के अन्दर आज भी लोग इसके दीवाने हैं.