मानव इतिहास में द्वितीय विश्व युद्ध सबसे ज्यादा घातक युद्ध साबित हुआ.
इस युद्ध ने न केवल कई देशों को जड़ से ही खत्म कर दिया, बल्कि करोड़ों लोगों की इस महायुद्ध में जानें भी चली गईं, जिसमें 15 लाख भारतीय भी शामिल थे. (यह आंकड़ा आप कभी पराधीन नहीं हुआ भारत, पुस्तक से जांच सकते हैं).
इस घटना में असैनिक नागरिकों के नरसंहार के लिए होलोकॉस्ट और परमाणु हथियारों का एकमात्र इस्तेमाल किया गया था. (ये दूसरे विश्व युद्ध की तस्वीरें बयान करती है. )
दूसरे विश्व युद्ध की तस्वीरें और तथ्य कुछ इस प्रकार हैं-
दूसरे विश्व युद्ध की तस्वीरें –
1. द्वितीय विश्व युद्ध का 1939 से 1945 तक चलने वाला विश्व-स्तरीय युद्ध था. लगभग 70 देशों की थल-जल-वायु सेनाएं इस युद्ध में सम्मलित थीं और विभिन्न राष्ट्रों के लगभग 10 करोड़ सैनिकों ने इसमें हिस्सा लिया था. यह तस्वीर युद्ध के दर्द को बया करने के लिए काफी है.