यह कहानी आप सबने सुनी होगी.
भगवान शंकर ने क्रोध वश गणेशजी का सिर काट दिया था और गणेश जी का सिर ना मिलने पर गजराज का सिर काटकर गणेशजी को लगा दिया गया था.
किसी को पता नहीं चला था कि गणेशजी का कटा हुआ सिर आखिर धरती पर कहाँ गिरा और कहाँ गया.
आज हम आपको गणेशजी के उसी कटे हुए सिर के बारे में बताएँगे जो उस समय शिव दूतों को ढूंढने पर नहीं मिला और वह सिर ना मिलने पर शंकरजी ने भगवान् गणेश को गज का सिर लगा दिया था.
तो आइये जानते है कहा है पाताल भुवनेश्वर की गुफा जहाँ मिला गणेशजी का कटा हुआ सिर !
1 – उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में एक पाताल भुवनेश्वर की गुफा है.