ENG | HINDI

टीम इन्डिया के नए कोच अनिल कुंबले के सामने हैं 10 बड़ी चुनौतियाँ ! मुश्किल समय आने वाला है

अनिल कुंबले

आखिरकार टीम इंडिया को परमानेंट कोच मिल ही गया है.

ऐसा काफी सालों बाद हुआ है कि बोर्ड ने किसी भारतीय पर विश्वास दिखाया है. अनिल कुंबले को कोच बनाने के पीछे अपनों का साथ और उनके रिकॉर्डस ने काम किया है.

वैसे अनिल कुंबले से ऊपर रवि शास्त्री थे किन्तु रवि शास्त्री टीम में कहीं ना कहीं फूट की वजह भी बन रहे थे. इसलिए राजनीति और गुटबाजी, इनको ले डूबती है.

अब उसके सामने कुछ बड़ी चुनौतियाँ भी खड़ी हुई हैं.

तो आज हम इन्हीं 10 बड़ी चुनौतियों की बात करते हैं, जिनका सामना बतौर कोच उसको करना है-

1. टीम की गुटबाजी

अनिल कुंबले को टीम की गुटबाजी खत्म करनी है. अभी टीम में धोनी और विराट कोहली दोनों, अपने-अपने अहम की लड़ाई लड़ रहे हैं. अनिल कुंबले को इसका सामना भी करना है.

अनिल कुंबले

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10