जब बात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हो रही हो, तो मानो ध्यान केन्द्रित हो जाता है, क्योकि हमें पता होता है कि उनके बारे में लिखी हुई बात महत्वपूर्ण ही होगी.
अपने इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने वाले है कि आखिर कैसे बड़े ही कम से समय में मोदी जी ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली?
आखिर क्यों आज देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी मोदी जी के नाम के चर्चे है?
आखिर क्यों विश्व के सभी देश मोदी जी से हाथ मिलाने को तत्पर है?
इन तीन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हमारे पास है. हम आपको बताते है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा क्या करते है कि वे सभी के आइकॉन बने हुए है.
दरअसल नरेन्द्र मोदी रोजाना ये 8 चीजे करते है, जिससे वें जिंदगी में आगे बढ़ते चले जा रहे है, जो इस प्रकार है…
1. मोर्निंग वॉक
रात कितनी देर भी देर से सोए लेकिन सुबह 5 बजे उठ ही जाते है मोदी. अपने आवास के परिसर में कम से कम 40 मिनट रोजाना वॉक करते ही है. ये उनका डेली रूटीन है. कहते है वॉक करने से ब्लड सर्क्युलेशन ठीक रहता है.