यह बोला जाता है कि जब माँ गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर जन-जन के लिए आई थीं तो वह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि थी, तभी से इस तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है.
साल 2016 में गंगा दशहरा का यह पर्व 14 जून, मंगलवार को बड़ी धूमधाम से देशभर में मनाया जाएगा.
इस दिन व्यक्ति अगर कुछ खास काम करता है तो उसके जन्म-जन्म के पाप खत्म हो जाते हैं और भाग्य का उदय होता है. तो इस बार 14 जून को इनमें से कुछ कार्य जरूर करें-
1. इस दिन गंगा स्नान संभव हो सके तो जरूर करे. गंगा घाट पर जाये और माँ गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों का भार कम करें.