शनि देव को न्याय और कानून के देवता माने जाते हैं.
शनि देव के क्रोध से लोग सबसे ज्यादा भयभीत रहते हैं क्योकि कहा जाता है कि शनि की साढ़े साती और ढाई जिस पर चलती है उसका सब कुछ ख़त्म हो जाता है. शनि के कोप से सब कुछ तबाह हो जाता है.
शनि देवता की मुख्य 4 मंदिर ऐसे हैं, जहाँ सक्षात शनि देव निवास करते है.
इन शनिदेव के मंदिर में पूजा करने से शनि से जुड़े सारे दोष खत्म होते है और धन, सम्मान और समृद्धि मिलने लगती है.
आईये जानते हैं कहाँ स्थापित है यह शनिदेव के मंदिर
शनि शिंगणापुर
महाराष्ट्र के अहमदबाद के गांव में शनि शिंगणापुर मंदिर है. यह मंदिर शनि भगवान का प्राचीन स्थान और सिद्ध मंदिर है.
यहाँ के मंदिर के लिए बताया जाता है कि यहां बने घरों के दरवाजों पर ताला नहीं होता. सब दरवाजे बिना बंद किये खुला छोड़ देते हैं और यहाँ कभी चोरी नहीं होती. लोगों का कहना है कि यदि यहां चोरी का प्रयास भी किया जाता है तो वह इंसान गांव से बाहर नहीं जा पाता. उस इंसान को शनिदेव का प्रकोप झेलना पड़ता है क्योकि यहाँ न्याय के लिए स्वयं शनि देव बैठते है.