19 जनवरी 1990 को कश्मीर में एक काली रात थी – हिन्दू बस अपने जीवित रहने की प्रार्थना कर रहा था.
केंद्र सरकार और राज्य की सरकार ने एक चाल चली थी. केंद्र की सरकार चाहती थी कि कश्मीर से हिन्दू भगा दिए जाएँ और इसलिए एक रात के लिए कश्मीर से सरकार, पुलिस और सेना सभी गायब कर दिए गये थे.
कश्मीर में एक काली रात को याद करते हुए मशहूर हस्ती विद्याभूषण धर ने कई बातें अपने इंटरव्यू में बोली हैं.
इनका परिवार भी कश्मीर से निकाल दिया गया था.
आइये पढ़ते हैं कि क्या-क्या हुआ था कश्मीर में एक काली रात को –
1. फारुख अब्दुल्ला की सरकार बर्खास्त हो चुकी थी. कहते हैं कि 19 जनवरी 1990 को कश्मीर की सत्ता किसी के भी हाथ में नहीं थी. ना वहां पुलिस थी और ना ही सेना.