कोई भी जीव जानवर तब कहलाता है जब उसमे समझ नहीं होती.
कहा जाता है की सोचने समझने की क्षमता इंसान के पास ज्यादा होती है. इन्सान दुनिया के बाकी सब प्राणी से ज्यादा समझदार और होशियार है. इंसान के बाद कुछ ही जीव ऐसे है जिसमे थोड़ी बहुत समझदारी होती है.
लेकिन इस विडियो को देखकर लगता है- आज जानवर इंसानों से ज्यादा समझदार बन चुका है.
एक जानवर गन्दगी देख कर समझता है कि गन्दगी फैलना या फैलाना सही नहीं.
अपने आसपास गन्दा न हो इसलिए साफ़ रखता है. लेकिन हम इंसान यहाँ वहां चारोंतरफ गँदगी फैलाकर मुंह छुपा कर निकल जाते हैं.
लेकिन इस वीडियो को देखकर शायद आपको समझ आ जायेगा कि मैंने ऐसा क्यों कहा और मेरा कथन कितना सही है.
हमें बताइये इस वीडियो को देखकरआप अपने आपको कितना समझते है!