कई बार बिना कुछ किये ही शरीर अपने आप मोटा होने लगता है.
इसकी वजह का हमे पता नहीं चलता. लेकिन हम सोचते रहते है कि हमारे खाने में ऐसा क्या परिवर्तन हुआ जो शरीर मोटा होने लगा. हम जो भोजन करते हैं वह धीरे धीरे हमारे शरीर की फैट को बढ़ाने लगता है, जिससे शरीर की चरबी फैलने या फूलने लग जाती है.
तो आइये जानते हैं उन चीजो के बारे में जो शरीर को मोटा करती है.
आलू
आलू में स्टार्च की मात्रा ज्यादा होती है जो शरीर की चरबी को बढ़ाती है, जिससे शरीर मोटा होता जाता है.
चावल
चावल में भरपूर मात्रा में स्टार्च होता है जो शरीर की चरबी बढ़ता है. साथ ही चावल में अल्कोहल भी आसानी से बन जाता है जो शरीर को और अधिक सुस्त और आलसी बनता है जिसके कारण भी शरीर स्थूल और मोटा होते जाता है.
मसाला और तला खाना
मसालेदार और तला हुआ खाना वैसे ही सेहत के लिए नुकसानदेह होता है. तेल में कैलेस्ट्राल और मसाले में कई ऐसी वस्तुए होती है जो शरीर को मोटापे की ओर धकेलती है.
मांस
मांस खाने से चरबी और बढती है. मांस में बहुत भरी मात्रा में फैट पहले से ही होती है और उस मांस को खाने से शरीर के अंदर फैट की मात्रा और अधिक बढ़ने लगती है जिसके कारण मोटापा आने लगता है.
बेवक्त खाना खाने और सोने से
बेवक्त खाने से और खाना खाने के तुरंद बाद सोने से भी शरीर मोटा होने लगता है क्योकि यहाँ खाना ऊर्जा के बदले फैट के रूप में परिवर्तित हो जाता है और मोटापा बढ़ता है.
मैदा की बनी चीजों से
मैदा को शरीर के लिए हानिकारक माना जाता है. ऐसे में जब मैदे से बनाए गए ब्रेड, बर्गर, पिज़्ज़ा बेस और मैदा से जो भी बनी वस्तु होती है वह शरीर का फैट बढाती है.
इस सब चीजो को खाते वक़्त ज्यादा लालच ना करें. अपने लालच पर नियंत्रण रखें क्योकि आपका इन चीजो पर लालच आपके शरीर की बनावट पूरा ही बदल देगीं.
इसलिए इस चीजो को खाते समय ध्यान रखे क्योकि ये सारी चीजे आपके मोटापे की वजह हो सकती है