हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं है. क्रिकेट एक धर्म है, एक जूनून है.
हम क्रिकेट खाते है, क्रिकेट पीते है, और क्रिकेट में ही सांस लेते है. क्रिकेट हमारे खून में है – और शायद इसलिए ही हमने बरसों पहले एक मैच में “We Bleed Blue” स्लोगन बहुत सारे टीशर्ट पर देखा था.
अब ऐसे में कल्पना कीजिये… अगर हम इस 2016 का t20 वर्ल्ड कप जीत जाते है तो क्या होगा…. हमारे देश में क्या होगा?
हम भारतीय जश्न कैसे मनायेगे? बस, यही आप इस Video में देखेंगे….
तो फिर हो जाए तैयार ठहाके लगाने के लिए….