हम कभी कभी सोते हुए सपनो में अनेक प्रकार की चीज देखते है और आँख खुलने पर सोचते हैं की हमने जो चीजे सपने में देखी उसका क्या मतलब है.
हर सपने के पीछे कई वज़ह होती है.
वस्तु, प्राणी, जीव, जो हम सपने में देखते है वो हमें भविष्य में होनेवाली घटना का पहले से संकेत देते हैं सपने में देखी गई क्रिया और चीज़ का एक ख़ास मतलब होता है, फल होता है.
तो चलिए आज हम सपनों में देखी हुई घटनाओं का मतलब समझने की कोशिश करते है.
- स्वयं के कटे हाथ, शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखने का अर्थ है कि आपके किसी निकट परिजन की मृत्यु होने वाली है.
- आपने सूखा हुआ बगीचा, चंद्रग्रहण, हिलते पहाड़ देखना, आंखों में काजल, थुक देखा हो तो आप किसी परेशानी में फस्नेवाले है.
- मोटा बैल देखने पर अनाज सस्ता हो सकता है और पतला बैल देखा हो तो अनाज महंगा हो जाएगा.
- चंद्रमा को टूटते हुए, चींटी, सुराही, भूकंप, रोता हुआ सियार, सूखा जंगल, राजनेता की मृत्यु, खच्चर, टूटते हुए दांत को देखने का मतलब होता है कि कोई समस्या आने वाली है.
- चंद्रग्रहण देखने से रोग होने की सम्भावना होती है.
- लाल फूल देखना,चंद्रमा देखना, दीपक जलाना, लाठी देखना, स्वयं को पलंग पर सोते हुए देखने से गौरव की प्राप्ति होती है.
- समाधि, चूनरी और चूड़ी दिखाई देने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- भेडिय़ा देखना दुश्मन से भय, चक्की देखना शत्रुओं से हानि, सफेद कबूतर देखना शत्रु से मित्रता होना, बिल्लियों को लड़ते देखना से मित्र से झगडे का संकेत देता है.
- मधुमक्खी देखना का मतलब मित्रों से प्रेम बढने वाला है.
- टिड्डी दल, जेब काटना, धुआं, व्यापार में हानि होने को बताता है.
- सपने में पूरी खाना, हरा-भरा जंगल देखना, किसी से लड़ाई करने का तात्पर्य प्रसन्नता मिलेने वाली है.
- स्वयं को उड़ते हुए देखना से किसी मुसीबत से छुटकारा मिलने का संकेत मिलता है. जबकि पूजा-पाठ करते देखने से समस्याओं का अंत होता है.
- बंद दरवाजा देखना, स्वयं को दिवालिया घोषित करना, चिडिय़ा को रोते देखने का तात्पर्य धन की हानि होना होता है.
- टूटा हुआ छप्पर देखना, मांस देखना, शिशु को चलते देखना, फल की गुठली देखना, दस्ताने दिखाई देना, सीना या आंख खुजाना, धन उधार देना, खेत में पके गेहूं देखना, उल्लू देखना, सफेद सांप काटना, धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना, घर बनाना, दियासलाई जलाना, सीना या आंख खुजाना,विदाई समारोह देखना, खाई देखना,सफेद बिल्ली देखना, सीना या आंख खुजाना,सोना मिलना,रोटी खाना, चांदी देखनाअनार , गदा हुआ धन , चेक लिखकर देना, फल-फूल खाना, घास का मैदान देखना, लड़ाई में मारे जाना देखने से धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति होने वाली है.
- चील देखना, चावल देखना, भेडिय़ा देखना दुश्मन से भय और चक्की देखना शत्रुओं से हानि का संकेत देता है.
- तांबा देखने से गुप्त रहस्य का पता लगने की आशंका होती है.
- छोटा जूता पहनने से, किसी स्त्री से झगड़ा, खुला दरवाजा देखना किसी व्यक्ति से मित्रता होती है.
- आसमान में बिजली देखने से व्यवसाय में स्थिरता आती है.
- मैना देखने का अर्थ उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति और मुर्दा देखने का मतलब बीमारी दूर होना.
- गोबर दिखाई देना पशुओं के व्यापार में लाभ होने का संकेत देता है.
- आभूषण देखने का मतलब है कोई कार्य पूर्ण होने वाला हैऔर घोड़ा देखना, सफेद फूल देखना,जामुन खाना कोई समस्या दूर होना.
प्राचीन मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हम अपने साथ होनेवाली हर एक शुभ अशुभ घटनाओं का संकेत सपनो के माध्यम से पहले से पा सकते है, लेकिन सपनो का ज्ञान न होने से हम समझ नहीं पाते कि उन सपनो का मतलब क्या होता है.