पाकिस्तान के सत्ता में रहने वाले चाहे जो भी बोले लेकिन पाकिस्तान की जमीनी हकीकत क्या है ये सिर्फ वह रहने वाली जनता ही बता सकती है .
पाकिस्तान में आज़ादी क्या है ? कैसे है और कहाँ कहाँ दबी पड़ी है.
अमेरिका से भीख मांगी हुई अपनी संपत्ति पकिस्तान किस तरह से आतंकवाद और दह्शत गर्दी में लगा रही है!
पाकिस्तान की एक छात्र ने अपने ही देश की पोल खोलते हुए क्या क्या बताया ये आप इस विडियो में देख सकते हैं और जान सकते हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले की सत्ता और ज़िन्दगी के लिए उनकी क्या राय है.