ENG | HINDI

लड़के इन तरीको को अपना कर अपनी त्वचा की कम समय में अच्छी देखभाल कर सकते.

natural fairness tips for men

लड़को की स्किन लड़कियों की स्किन से ज्यादा रफ होती हैं.

लड़कियां अपने स्किन का खास ख्याल रखती हैं लेकिन लड़के लापरवाह होते हैं और लड़कियों की तरह अपनी स्किन का ध्यान भी नहीं रख पाते.

लड़के बिना ब्यूटी पार्लर जाए घर में ही रहकर इन नुस्खो को आजमा कर अपनी त्वचा की देख भाल कर सकते हैं.

आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताएँगे जिसको अपना कर लड़को की स्किन की देखभाल आसानी से हो जाएगी.

1. शहद और नीबू का रस मिला कर एक बोतल में रख ले और रोज़ नहाने जाने से पहले स्किन को इस मिश्रण से मसाज करें १० मिनट मसाज करने के बाद चेहरा साफ़ पानी से धो लें आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.

२.  मसूर की दाल और चने की दाल  को बराबर मात्रा में बारीक पीसवा कर रख लें और रोज़ इमली के घोल बना कर छान कर उस घोल में ये पाउडर मिलकर पैक जैसे लगायें इससे आपका चेहरा और रंग गोरा दिखने लगेगा.

3. नारियल तेल में नीबू मिला कर रोज रात में सोने से पहले पूरे चेहरे पर लगाए  प्रति दिन लगाने से चेहरा साफ़ और चमकदार दिखने लगेगा.

4. फिटकरी को पानी में घोल कर 5 मिनट के लिए लगा कर चेहरा धो ले इससे चहरे का कालापन दूर होगा.

5. गुलाब जल में कपूर और नीबू का रस मिलकर लगाने से आपकी चेहरे की त्वचा सुंदर दिखाई देने लगेगा.

6. नारियल पानी से रोज़ सुबह चहरे पर मसाज करने से झुलसी त्वचा सही हो जाएगी.

7. रोज़ सुबह उठकर सबसे पहले आधा या एक लीटर पानी पीने से भी चेहरे में चमक आती है .

8. खीरे का पानी और अदरक के रस को मिलकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में कसाव और चमक आ जाएगी.

9. लौकी के रस से मसाज़ करने व पीने  से चेहरे पर अलग निखर दिखाई देता है.

१०. इमली को भीगा कर उसके घोल से प्रति दिन फेशवास की तरह प्रयोग करके अच्छी सुंदर त्वचा पा सकते हैं. लेकिन इमली के घोल को ज्यादा  देर चेहरे पर न लगा कर रखे इमली का घोल एक ब्लीच की तरह काम करता है.

11. आलू का रस निकाल कर उससे चेहरे पर मसज करने से त्वचा के दाग धब्बे और कालापन ख़तम हो जायेगा

12. टमाटर को दो टुकड़े काट कर चेहरे पर लगाने से धुप में जली और कालीपड़ी त्वचा ठीक हो जाएगा.

१३. कच्ची हल्दी को नारियल तेल में मिला कर या बिना किसी चीज में मिलाये लगाने से चहरे ने निखर आता है.

घर में आसानी से मिलने वाले इन सब चीजो का बताए गए विधि से रोजाना उपयोग करके आप अपने चेहरे की अच्छी और सही देख भाल कर सकते हैं .

कम समय में रोजाना इस चीजो के उपयोग से आपके चेहरे की ख़ूबसूरती और चमक को आप हमेशा बनाए रख सकते हैं .