भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का पूरे विश्व कप में कमजोर प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है.
अभी अगर विश्व कप की बात करें तो विराट कोहली ने अपने 8 मैचों में मात्र 305 रन बनाये हैं. एकदिवसीय मैचों में 22 शतक लगाने वाले कोहली को, अपने 20 शतक पूरे करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा था, लेकिन अब देखें कि जबसे अनुष्का शर्मा इनकी जिंदगी में आईं हैं, तबसे कोहली के साथ कुछ सही नहीं हो रहा है.
विराट कोहली अपनी फार्म की वजह से पिछले काफी समय से निराश हैं और आप थोड़ा ध्यान देंगे तो नज़र आएगा कि जबसे अनुष्का शर्मा ने इनकी जिंदगी में प्रवेश किया है, तबसे ही कोहली अपनी लय खो चुके हैं.
ज्ञात को कि ऑस्ट्रेलिया में जब टेस्ट में कोहली का बल्ला चला था, उस वक़्त अनुष्का जी, कोहली के साथ दौरे पर नहीं थीं. अपनी फिल्म एनएच10 में व्यस्त थीं.
जब पूरी टीम को यह अनुमति नहीं है कि वह अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड्स को दौरे पर लेकर नहीं जा सकते तो ऐसे में विराट कोहली को यह अनुमति किसने दी कि अनुष्का शर्मा के साथ, वह ना सिर्फ दौरे पर हैं बल्कि सरेआम प्यार का इज़हार करते, ऑस्ट्रेलिया में दिख भी रहे हैं.
अपने यदि भाग मिल्खा भाग फिल्म देखी है तो जब मिल्खा जी देश के बाहर खेलने जाते हैं तो एक रात पहले एक लड़की की वजह से मिल्खा जी हार जाते हैं, क्या विराट कोहली के लिए यह बात मजाक है?
क्या एक खिलाड़ी के लिए उसकी होने वाली मंगेतर, खेल से ऊपर हो चुकी हैं? क्या देश भक्ति सिर्फ अब बातों तक ही सीमित हो चुकी है?
सचिन तेंदुलकर औए सौरभ गांगुली जैसे बड़े खिलाड़ियों को इस पर खुलकर नहीं बोलना चाइये क्या? कभी सचिन ने ऐसा किया? या आज सचिन जी से बड़े हो चुके हैं विराट कोहली?
आब आप ही बतायें कि अनुष्का शर्मा को हम, विराट कोहली के लिए पनौती क्यों ना कहा जाए? हमारी अनुष्का जी से कोई दुश्मनी नहीं है और इस तरह से हमेशा विराट कोहली के साथ इनका रहना, कोहली का कहीं ना कहीं ध्यान भी खेल से हटाता ही है.
आपकी राय का इंतज़ार रहेगा.