इस बार T20 विश्वप की मेजबानी भारत करेगा.
अधिकतर देश अपनी अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुके है वहीँ मेज़बान भारत ने इस मुकाबले के लिए टीम की घोषणा अभी तक नहीं की थी.
चयन समिति और कप्तान धोनी खूब परख कर ही खिलाडियों का चयन करना चाहते थे. चयन का मापदंड रखा ऑस्ट्रेलिया दौरे में हुई T20 श्रृंखला. एक दिवसीय में करारी हार के बाद बात आत्मसम्मान की थी और भारतीय खिलाडियों ने एकदिवसीय में हुयी हार का बदला बखूबी लिया.
तीन मैच की T20 श्रृंखला में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बन गयी. इस श्रृंखला की जीत के बाद भारत विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान से सीधे पहले स्थान पर आ गयी. अब तो ये मन जा रहा है कि इस विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार भारतीय टीम ही है.
अभी कुछ समय पहले चयन समिति ने T-20 विश्वकप के लिए टीम की घोषणा कर दी है. आइये आपको दिखाते है कि कौन कौन से खिलाडियों को टीम में स्थान मिला है और किस किस को बाहर का दरवाजा दिखाया गया है.
चयनकर्ताओं ने एक संतुलित टीम चुनी है जिसमे नए खिलाडियों के साथ साथ अनुभवी T20 विशेषज्ञ खिलाडी भी है.
चुनी गई टीम पह्के एशिया कप में हिस्सा लेगी और उसके बाद बिना किसी फेर बदल के यही टीम विश्वकप भी खेलेगी.
आइये देखते है खिलाडियों की सूची
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेट कीपर )
- रोहित शर्मा
- शिखर धवन
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाने
- सुरेश रैना
- युवराज सिंह
- हार्दिक पंड्या
- रविन्द्र जडेजा
- आर अश्विन
- जसप्रीत बुम्रा
- आशीष नेहरा
- हरभजन सिंह
- मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हुए मोहम्मद शामी की टीम में आपसी हुयी है. साथ ही हरभजन सिंह, आशीष नेहरा और विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह को भी टीम में स्थान दिया गया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे में बुरा प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को टीम में स्थान नहीं मिला है.
सबसे आश्चर्यजनक करने वाला फैसला मनीष पांडे के चयन ना होने का है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे में मनीष पांडे ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया था और उनका स्थान पक्का लग रहा था लेकिन शायद टीम में विविधता लाने के लिए उन्हें बाहर रखा गया है.
आशा करते है कि ये टीम एक बार फिर भारत को T20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में सक्षम होगी.