ENG | HINDI

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत करेगी भारत सरकार, इस मौके पर जानिए सबसे सफल स्टार्टअप के बारे में

start-up

स्टार्ट अप, स्टार्ट अप, स्टार्ट अप आजकल हर जगह सुनते है इस शब्द को.

start up india

आखिर क्या बला है ये स्टार्टअप ? आजकल जिसे देखो स्टार्ट अप खोल रहा है.

स्टार्ट अप का मतलब होता है एक विचार से जन्मा हुआ छोटा बिज़नस जिसके लिए कभी तो लोग अपनी जमा पूंजी लगते है तो कभी अपने आईडिया के बारे में बताकर बाज़ार से पैसा उठाते है.

हाल ही के दिनों में स्टार्टअप के प्रति लोगों का रुझान बहुत तेज़ी से बढ़ा है. आज का युवा ना सिर्फ जोश से भरा है अपितु उसके पास एक से एक नए नए तरह के व्यापार संबंधी विचार भी है. इसके साथ साथ स्टार्ट अप आज़ादी से अपने मन का काम करने की इज़ाज़त भी देता है.

1 2 3 4 5 6 7 8