ENG | HINDI

8 ऐसे खिलाड़ी जिनके नाम बड़े लेकिन प्र’दर्शन’ छोटे

क्रिकेट विश्व कप 2015 में हमें सभी टीमों के कई खिलाड़ियों से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला.

भारत बनाम पकिस्तान के पहले खेल से लेकर न्यू-जीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ के हाली के खेल तक, सभी मैचों में खिलाड़ियों ने हमारा मन मोह लिया.

ऐसे खिलाड़ियों का शानदार खेल देखने को मिला जो इस विश्वकप के पहले अनजान थे.

लेकिन ऐसे भी कुछ खिलाड़ी हैं जो प्रतिभाशाली तो हैं लेकिन उन्होंने प्रशंसकों और दर्शकों को पूरी तरह निराश किया.
यह सूची 8 ऐसे खिलाड़ियों की है.

1. विराट कोहली, भारत.
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ का दर्जा हासिल कर लेने वाले विराट कोहली ने पकिस्तान के विरुद्ध खेले गए मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में निराशाजनक खेल का प्रदर्शन किया है. लेकिन वे विराट कोहली हैं और शायद भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोई कमाल दिखा दें…

Virat Kohli

Virat Kohli

 

2. रोस टेलर, न्यू-जीलैंड.
न्यू-जीलैंड के कप्तान रह चुके रोस टेलर ने इस विश्व कप में अपने प्रशंसकों को निराश किया है. लेकिन उनका बल्ला कब जादू कर दे, किसको क्या पता?

Ross Taylor

Ross Taylor

 

3. केविन ओ’ब्रायन, आयरलैंड.
2011 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद केविन ओ’ब्रायन का बल्ला 2015 विश्व कप में अचानक खामोश हो गया.

Kevin O'brien

Kevin O’brien

 

4. मुशफिकुर रहीम, बांग्लादेश.
बांग्लादेश टीम के कप्तान ने अपनी टीम का सही तरीके से नेतृत्व किया लेकिन अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

Mushfiqur Rahim

Mushfiqur Rahim

 

5. शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान.
पकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों की जान, ‘साहबजादे शाहिद खान अफरीदी’ भी इस विश्वकप में ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.

Shahid Afridi

Shahid Afridi

 

6. ड्वेन स्मिथ, वेस्ट इंडीज़.
अपनी धुएँदार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध ड्वेन स्मिथ ने IPL के बाद से कोई ख़ास कमाल नहीं किया है.

Dwayne  Smith

Dwayne Smith

 

7. लसिथ मलिंगा, श्री लंका.
अपने राउंड आर्म एक्शन के लिए प्रसिद्ध लसिथ मलिंगा का तोड़ इस विश्वकप में सभी बल्लेबाज़ों के पास मौजूद था.

Lasith Malinga

Lasith Malinga

 

8. जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड.
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन, इस विश्व कप में अपनी टीम, ‘इंग्लैंड’ को टूर्नामेंट के बाहर जाने से नहीं बचा सके.

James Anderson

James Anderson

हारना और जीतना एक खेल का हिस्सा होता है. कभी कोई अच्छा प्रदर्शन करता है तो कभी बुरा. लेकिन हार कर जीतने वाले को ही बाज़ीगर कहते हैं. हम आशा करते हैं कि ये सभी खिलाड़ी अपने पिछले फॉर्म में आएं और अपने-अपने देशों के लिए कमाल का प्रदर्शन करें.