आज हमारे देश में सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ान से बड़ा कोई सुपरस्टार नहीं है!
बॉक्स-ऑफ़िस कहिए या लोगों के दिलों में जगह की बात कीजिये, इनसे ऊपर कोई नहीं है! ज़ाहिर है कि ये तीनों देशवासियों के दिलों पर, उनके दिमाग़ में अपनी एक छाप ज़रूर छोड़ते होंगे!
तो चलिए ज़रा पता लगाते हैं कि उनकी स्टारडम हमारे देश और देशवासियों के बारे में कौन से तीन राज़ बताती है:
1) हम दिमाग़ का इस्तेमाल नहीं करते
यार अब बुरा मत मानो! सच ही तो है! अगर दिमाग़ से सोचते होते तो सलमान और शाहरुख़ की फ़ालतू की फिल्मों पर मेहनत से कमाए हज़ारों रूपए नहीं उड़ा आते! आमिर भी अब सल्लू भाई या शाहरुख़ से कुछ अलग नहीं रह गए! सोच के बताओ, क्या वॉन्टेड, बॉडीगार्ड, रेडी या हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस या धूम 3 और पीके में सच में कोई ख़ास बात थी जो उनकी इतनी महँगी टिकटें ख़रीद के हम हॉल में गए?