ENG | HINDI

कौन से देवी-देवता को कौन से फूल अर्पण करने चाहिएँ, मालूम है? ये पढ़ो और ग़लती करने से बचो!

specific-flowers-to-specific-god

हिन्दू पूजा-पाठ की रीतियों के अनुसार भगवान की पूजा-अर्चना के लिए उनके चरणों में कुछ अर्पण करना पड़ता है!

भले ही कितने सोने-चाँदी के जवाहरात पावँ में रख दो उनके, भगवान को तो बस सच्ची श्रद्धा चाहिए आपकी! ऐसे में अगर फूल भी उनके क़दमों में रखे जाएँ तो वो ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार कर लेंगे!

चलिए देखें कौन से भगवान को कौन से फूल अर्पण करने चाहिएँ:

1) श्री गणेश

गणपति बप्पा को हर किस्म के फूल पसंद हैं सिवाए तुलसी के! बस तुलसी उन्हें अर्पण ना करें और कुछ ख़ास करना ही है तो दूब अर्पण करें! और उस में भी अगर दूब की फुनगी में 3 या 5 पत्तियाँ हों तो फिर बात ही क्या है|

sriganesha

1 2 3 4 5 6 7