सेक्स सम्बंधित ढेरों मुश्किलें कई लोगों को आती हैं लेकिन वो जान ही नहीं पाते कि उन्हें मदद की ज़रुरत है!
किसी को सेक्स से लगाव नहीं है तो कोई उसे छोड़ ही नहीं पाता! ऐसी ही और भी सेक्स सम्बंधित मुश्किलों के बारे में यहाँ बात करेंगे! अगर आपको लगे कि उन में से किसी एक या एक से ज़्यादा मुश्किल का सामना कर रहे हैं तो ज़रूर किसी सेक्स थेरेपिस्ट के पास जाएँ और अपना इलाज करवाएँ!
तो देखते हैं कौन से हैं वो 9 साइन:
1) इरेक्शन सम्बंधित
अगर आपको इरेक्शन सम्बंधित मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है और वो एक-दो बार नहीं बल्कि हफ़्ते-दो हफ़्ते से चल रही है तो जल्द ही किसी डॉक्टर को दिखाएँ! आपको इलाज की ज़रुरत है!