ENG | HINDI

ये अन्धविश्वास जो आज भी हमारा पीछा नहीं छोड़ते और हमें बर्बाद कर रहे हैं!

black cat crossing the road

हम सब जानते हैं कि अन्धविश्वास कितना नुक्सान पहुँचा सकते हैं लेकिन बचपन से ही हमारे दिमाग़ में इतनी सारी रूढ़िवादी और अंधविश्वासी बातें भर दी गयी हैं कि उनसे निजाद पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है!

ये अन्धविश्वास न सिर्फ़ हमारे लिए ख़राब साबित होते हैं बल्कि सभी के लिए कठिनाईयाँ पैदा करते हैं!

ज़रा पढ़ के बताईये इन में से कौन-कौन से अंधविश्वास आप भी मानते हैं:

1) काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो कुछ बुरा होता है!
अरे बिल्ली को थोड़ी न पता है कि आप उसके रास्ते में आने वाले हैं!

kalibilliraastakaatjaye

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10