लड़कियों के लिए सेक्सी कपड़े पहनना उनके लिए आज की ख़ास ज़रुरत है, लेकिन अगर डार्क अंडरआर्म्स की वजह से वो ये ना कर पाएँ तो ज़बरदस्त तरीके से दिल टूटता है!
लेकिन चिंता की बात नहीं है, मैं लायी हूँ आप के लिए कुछ आसान इलाज!
ये रहे 6 बहुत ही आसान तरीके डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा पाने के और खुल कर मन चाहे कपड़ो में सांस लेने के:
1) अंडरआर्म्स में शेविंग की बजाये वैक्सिंग कीजिये! शेव की वजह से स्किन सेंसिटिव और डार्क हो जाती है लेकिन वैक्सिंग ना सिर्फ़ बालों को जड़ों से निकालती है, त्वचा को भी साफ़ करती है| इसके अलावा वैक्सिंग की वजह से बालों की ग्रोथ भी धीरे हो जाती है यानि वैक्सिंग का दर्द जल्दी-जल्दी नहीं सहना पड़ेगा!