जब बात लड़कियों की होती है तो समाज ने उन पर बहुत सी रोक-टोक लगा रखी है|
खाने-पीने, उठने-बैठने और शायद साँस लेने पर भी! कुछ हरक़तें तो लड़कियाँ अगर कर लें तो उन पर हज़ार उँगलियाँ उठाई जाती हैं भले ही वो कितनी ढकियानूसी क्यों न हों!
और मैं अब बताऊँगी आप को कि अच्छी लड़कियों वाली हरक़तें हैं जिन पर समाज पगला सा जाता है:
1) पैर फैला कर बैठना
अरे यार, जैसे मर्ज़ी बैठने दो ना लड़कियों को, अब बैठने का भी सही और ग़लत तरीका होता है क्या? और फिर, लड़कों पर ऐसे नियम क्यों नहीं लगते?