चेम्बूर के सिनेमा हॉल के पास टिकिट ब्लैक करने वाले को देखकर कभी किसी ने सोचा नहीं था कि एक दिन उसके शातिर दिमाग की बदौलत मुंबई उसके क़दमों में होगी.
आज पूरी दुनिया में D कम्पनी का रुतबा है, उसे इस मुकाम पर पहुँचाने में बहुत बड़ा हाथ छोटा राजन का था. वही छोटा राजन जो आज दाऊद का सबसे बड़ा दुश्मन है.
छोटा राजन जिसके पीछे भारत सरकार और गुप्तचर एजेंसिया पिछले 20 साल से हाथ धोकर पड़ी थी. इंडोनेशिया में भारत के रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के जाल में आखिरकार राजन फंस ही गया.
17 से ज्यादा हत्याओं के लिए वांछित और बहुत से अन्य अपराधों में शामिल राजन की कहानी किसी बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं है.
आइये देखते है राजन निखलजे का छोटा राजन बनने तक का सफर….