हर व्यक्ति के शरीर जन्म से कोई न कोई निशान होते हैं.
चाहे वह निशान जन्मदाग हो या कोई धब्बे हो, जन्म से लेकर मृत्यु तक उस इंसान के साथ ही रहते हैं.
जन्म से मिले निशान के अलावा हमारे शरीर में एक और चीज़ होती हैं जो हमारे व्यक्तित्व में बहुत असर डालती हैं और हमारे में बारे बहुत से राज़ खोलती हैं, जिसे हम सब तिल के नाम से जानते हैं.
एक राई के दाने जितने आकार का एक काला दाग हम सब के शरीर में कही न कही पाया जाता हैं और यकीन मानियें हमारे शरीर में पाए जाने वाले यह तिल बेवजह नही होते हैं. इंसानी जिस्म में पाए जाने वाले तिल, हर इंसान के व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी बाते उजागर करते हैं.
आईएं आप को भी बताते हैं, शरीर के कई हिस्सों में पाएं जाने वाले तिल आप के बारे में क्या कहानी कहते हैं.
– कहा जाता हैं कि जिस व्यक्ति के भौहों के बीच में तिल होता हैं वह व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता हैं. ऐसे लोगों की स्मरण शक्ति बहुत तेज़ होती हैं और ऐसे व्यक्ति अपनी कार्यकुशलता के चलते सफलता और धन अर्जित करते हैं.