जब सुंदरता और क्रिकेट का मिलन हो तो खेल का आकर्षक होना स्वाभाविक है।
हम यह कहने से बिलकुल भी नहीं हिचक सकते कि क्रिकेट में सुंदरता के कारण चार चांद लग गए। ग्लैमरस और सुंदर होने में फर्क है। मगर ग्लैमर, सुंदरता और मशहूर होने का मिश्रण हो तो इससे व्यक्ति के मायने बढ़ जाते हैं।
जहां पुरुष अपनी स्टाइल, पहनावे और क्रिकेट शैली से खेल प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं, वो निश्चित ही महिलाओं के करीब भी नहीं फटकते बशर्ते बात अदाओं की हो।
क्रिकेट जगत भी खूबसूरत महिलाओं को पाने में भाग्यशाली रहा।
इन खूबसूरत हसीनाएं जिनकी बदौलत जेंटलमैन गेम नाम राजामताज भी हो गया है।
एलिसा पेरी-
जो मारिया शारापोवा टेनिस के लिए हैं, वही एलिसा पैरी क्रिकेट के लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुंदर, ग्लैमरस और अमीर सदस्य विश्व में मशहूर है और उनका करियर रिकॉर्ड भी प्रभावी है। जब एलिसा सिर्फ 16 साल की थी तब उनके पास क्रिकेट और फुटबॉल में से किसी एक खेल को चुनने का मौका था। वह तो पहली ऐसी ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनी जो क्रिकेट और फुटबॉल टीम की तरफ से विश्व कप में खेली। 2010 वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला तीन रन से जीता और एलिसा पैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।