नवरात्रि हमारे देश का एक प्रमुख त्यौंहार है.
पूरे देश में अलग अलग रीति से नवरात्रि मनाई जाती है.
कहीं गरबा डांडिया तो कहीं पूजा के पांडाल या कहीं जगराता. तरीका चाहे कुछ भी हो नवरात्रि में दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती.
नवरात्रि शब्द का अर्थ है 9 रातें. इन 9 रातों में दुर्गा माता की 9 अलग अलग रूपों में पूजा की जाती है.
इन 9 दिनों में मद्यपान और मांस भक्षण वर्जित होता है. इन 9 दिनों में माता की विधिपूर्वक पूजा करने से बहुत अच्छा फल मिलता है.
आइये जानते है माता दुर्गा के 9 रूपों के बारे में