कोहिनूर हीरा…. दुनिया का सबसे खूबसूरत श्राप
कोहिनूर हीरा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ये हीरा भारत में आंध्रप्रदेश में गोलकुंडा की खानों में से निकाला गया था.
लेकिन ये हीरा कब और किसने निकाला था इसका कोई ठीक ठीक प्रमाण नहीं है. इस हीरे का सबसे पहले जिक्र 5000 साल पहले आया था.
आइये आज आपको बताते है कोहिनूर हीरे का शापित इतिहास महाभारत के ज़माने से आज तक.
संस्कृत ग्रंथों के अनुसार 5000 वर्ष पूर्व जामवंत ने जब अपनी पुत्री जामवंती का हाथ श्री कृष्ण के हाथ में दिया था तो कृष्ण को उपहार स्वरूप एक बहुत बड़ा हीरा दिया था जिसका नाम स्वमंतक था . कहा जाता है कि ये हीरा ही कोहिनूर था.
इसी के साथ शुरू होती है इस हीरे के शापित होने की कहानी. मना जाता है कि इस हीरे को धारण करने वाला विशाल राज्य, सुख प्राप्त करता है लेकिन कभी खुश नहीं रह पाता. अर्जुन के साथ भी ऐसा ही हुआ.
महाभारत के समय कृष्ण को अपने परिवारजनों के साथ ना सिर्फ युद्ध करना पड़ा बल्कि उनका वध भी करना पड़ा और कालान्तर में कृष्ण के साथ साथ उनका वंश भी समाप्त हो गया.
इसी के साथ शुरू होती है इस हीरे के शापित होने की कहानी. मना जाता है कि इस हीरे को धारण करने वाला विशाल राज्य, सुख प्राप्त करता है लेकिन कभी खुश नहीं रह पाता. अर्जुन के साथ भी ऐसा ही हुआ. महाभारत के समय अर्जुन को अपने परिवारजनों के साथ ना सिर्फ युद्ध करना पड़ा बल्कि उनका वध भी करना पड़ा.