सुबह-सुबह काम पर जाने की जल्दी में कभी ध्यान ही नहीं दिया कि घर में एक अदद कामवाली बाई भी आती है!
उसकी ज़िम्मेदारी घरवालों पर जो छोड़ रखी है! लेकिन एक दिन मेरी छुट्टी थी और घरवालों को बाहर जाना था तो मुझे हमारी मौशी ( कामवाली बाई का प्यार का नाम) से बात करने का मौका मिला! दोस्तों, स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई तो ठीक है, मौशी ने जो शिक्षा दे डाली, पैसे देकर भी नहीं मिलेगी!
आओ बताऊँ क्या सीखा मैंने मेरी कामवाली बाई से और क्या सीख़ सकते हैं आप भी!
1) फ़टाफ़ट काम सीखना
अपना काम तो वो अच्छे से जानती ही थीं, नया काम सीखने में भी बिलकुल वक़्त नहीं लगाया! ऐसा लगा जैसे कुछ नया सीखने का शौक़ हैं उन्हें! सोचो अगर हम भी हमेशा नयी पढ़ाई, नयी बातें सीखते रहें तो करियर कितने जल्दी, कितना आगे बढ़ जाएगा!