ENG | HINDI

ऐसा कॉलेज जिसमें सिखाई जाती है आशिकी और अपने प्यार को पटाने के तरीके

how-to-love

लड़की से बात करना चाहते है पर वो भाव ही नहीं देती….

ऑफिस का सहकर्मी कितना अच्छा है पर कैसे कहूँ उससे अपने दिल की बात ….

मैं उसे चाहती तो बहुत हूँ पर समझ नहीं आता उसे कैसे बताऊँ.

डेट पर जाना है लेकिन ये नहीं पता की इम्प्रेस करने के लिए क्या किया जाए.

आज के दौर में हर छोटी बड़ी जगह इस तरह के सवाल करीब करीब हर युवा को परेशान करते है.

cute-girl

करेंगे भी क्यों नहीं अब सब तो प्यार मोहब्बत के मामले में एक जैसे नहीं होते ना. कुछ होते है जो दिल की बात कहने में देर नहीं लगते और कुछ होते है कि जिंदगी बीत जाती है पर कुछ कह ही नहीं पाते.

लेकिन अब निराश होने की ज़रूरत नहीं है.

ज़रा सोचिये अगर ऐसा होता कि कोई स्कूल या कॉलेज होता जहाँ दोस्ती करना सिखाया जाता, जहाँ प्यार जताना सिखाया जाता और डेटिंग सेटिंग के पाठ पढाये जाते तो कैसा होता.

अब आप बोलोगे यार सपने क्यों दिखा रहे हो भला ऐसा कौनसा स्कूल या कॉलेज करेगा.

लेकिन ये सपना अब हकीकत बन चुका है.

चीन जैसे परम्परावादी देश में एक यूनिवर्सिटी ने 32 लेक्चर का एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया है. इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को ना सिर्फ  दोस्ती करना सिखाया जायेगा बल्कि उन्हें डेटिंग करने के तरीके भी बताये जायेंगे.

इस कोर्स की देखरेख के लिए चीन के रिलेशनशिप एक्सपर्ट समूह को नियुक्त किया गया है.

इस कोर्स की सबसे खास बात ये है कि ये कोर्स सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देगा अपितु इस कोर्स में व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जायेगा.

जी हां ठीक सुना आपने… किताब पढ़ाने और लेक्चर देने के अलावा ये कोर्स आपको मौका देगा दोस्ती करने का और डेटिंग करने का.

shy

चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी के अनुसार इस कोर्स की परीक्षा में भी किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान का आकलन भी किया जायेगा.

इसका मतलब ये है कि अगर कोर्स के अंत में आप दोस्ती करने में या प्यार का इज़हार करने में असफल होते है या फिर आपका रिश्ता उस तरह नहीं बन आता है जैसा कि होना चाहिए तो आप परीक्षा में फेल माने जायेंगे.

वहीँ अगर आप इस कोर्स के दौरान अपने पसंदीदा लड़के या लड़की को दोस्त बनाने या उसे प्यार का इज़हार करने में सफल हो जाते है तो आपको इस कोर्स में सफल माना जायेगा.

तो बताओ कैसा लगा ये कोर्स?

ज़रा सोचिये कितना मज़ा आएगा जब ऐसा ही कोई कोर्स हमारे देश में भी शुरू हो जायेगा. फिर तो लोग साइंस कॉमर्स आर्ट्स छोड़कर इसी कोर्स के पीछे भागेंगे…

बोले तो लवओलीजी में पास बाकि सब में फेल …