अजब है दुनिया और गज़ब है इसकी बातें.
वो कहते ना है कि कोई भी इंसान सब कुछ कभी नहीं जान सकता.
बहुत रोचक तथ्य ऐसे है जिनके बारे में पता लगने पर हम आश्चर्य से दांतों तले ऊँगली दबा लेते है. या फिर कभी कभी तो कुछ ऐसे रोचक तथ्य पता चलते है जिन्हें सच मानना भी मुश्किल होता है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य बताने जा रहे है जिनके बारे में सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा पर वो तथ्य सौ फीसदी सच है.
नील आर्मस्ट्राँग ने सबसे पहले अपना बाँया पैर चँद्रमा पर रखा था और उस समय उनके दिल की धड़कन 156 बार प्रति मिनट थी.